चिट्टा तस्करो के इश्क और मुस्क के दीवानो ने मुहब्बत मे लिख दी एक अलग दस्ता. ……चिट्टे के आरोपियों को बताया गांजे का आरोपी जिले मे हो रही चर्चा

भिलाई: जिले का एक थाना जहा पुलिस ने चिट्टा तस्करो को तो पकड़ा लेकिन इश्क और मुस्क मे ऐसे दीवाने हुए की चिट्टा कारोबारी को गांजा तस्करी बता कर मुहब्बत मे एक अलग ही दास्तां लिख डाली जिसकी चर्चा थाने सहित पुरे जिले मे जोर पकड़ रही है और लोग कह रहे है की चिट्टा कारोबारी से महकमे के अदने से नुमाइंदे कुछ ज्यादा ही मुहब्बत मे पागल हो चुके है! तभी तो मुहब्बत मे पागल दीवाने ने घंटो माथा पच्ची के बाद अपनी मासूका को बचाने के लिए एक ऐसा रास्ता निकला जिसकी चर्चा लोगो के जुबान पर है! चलिए सीधे कहानी पे आते है !भिलाई का एक बहुत ही चर्चित थाना जहा हाल ही मे 2 तस्करो को चिट्टा के साथ देखने की जानकारी पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली जैसे ही पुलिस मोके पर पहुची तो पता चला की ये लोग तो वही है जिनसे थाने के कुछ नुमाइंदे की इश्क और मुस्क का गहरा याराना है आनन फानन मे नुमाइंदो ने घंटो की माथा पच्ची के बाद कहानी को पलटते हुए गांजा की पटकथा तैयार कार डाली फिलहाल पुरे मामले मे नुमाइंदे अपनी मासूका को बचाने मे तो कामयाब तो हो गए लेकिन वो कहते है ना की इश्क और मुस्क छुपाये नहीं छुपता नुमाइदो की इश्किया की चर्चा थाने सहित अगल बगल थानो के साथी सांगवारियों मे आम हो चुकी है और इनके साथी संगवारी ये कहते फिर रहे है की ये इश्क नहीं आसा एक आग का दरिया और डूब के जाना है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *