छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, ₹53 लाख का सामान बरामद

विस्तार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही । छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1.6 क्विंटल गांजा, 7 मोबाइल फोन और 2 चारपहिया वाहन समेत कुल ₹53 लाख का सामान बरामद कर जब्त किया गया है. यह कार्रवाई गौरेला थाना और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम द्वारा की गई है, जो कि छत्तीसगढ़ को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई का हिस्सा है.

गिरफ्तार आरोपियों में तुलसी शर्मा, उदय चौहान, उतरा खूंटे उर्फ साहिल, अनुज आदिले और अरुण चंद्रा शामिल हैं. इनमें तुलसी शर्मा और उतरा खूंटे उर्फ साहिल का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जो कि तस्करी के लिए पायलटिंग और मार्गदर्शन का काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आगे की जांच जारी है.

जप्त सामान की जानकारी:

  • गांजा: कुल 160 किलोग्राम, मूल्य ₹32 लाख
  • दो वाहन: महिंद्रा टीयूवी 300 और ब्रेजा
  • 7 मोबाइल फोन: कीमत ₹1 लाख
  • कुल जुमला: ₹53 लाख

इस कार्रवाई में डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार, उप निरीक्षक सनत कुमार म्हात्रे और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता और अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश चंदेल के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई जारी है, जो कि नशीले पदार्थों के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *