
धमतरी । धमतरी जिले के सांकरा वन परिक्षेत्र के धौराभाठा, खुदूरपानी भैंसामुड़ा पंचायत में एक दर्दनाक घटना घटी। 3 वर्षीय नेहा पिता संतोष कुमार शाम 6:00 बजे घर के बाहर खेल रही थी, तभी जंगल से आकर गांव में घुसे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बच्ची को जबड़े में दबाकर लेकर भागने लगा, लेकिन गांव वालों ने लाठी डंडे लेकर तेंदुए को दौड़ाया और बच्ची को छुड़ाया। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।