
छडिया चोरी की घटना में एक आरोपी एवं दो विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल।
रितेश बंजारे । बेमेतरा । दिनांक 19.07.2024 के 23.00 बजे से 20.07.2024 के सुवह 07.00 बजे के मध्य प्रार्थी पुष्पराज दोहरे पिता छोटेलाल दोहरे उम्र 30 साल साकिन ओड़िया चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा के राज ट्रेडर्स दुकान के बाजु खुला स्थान में रखे फुल 15 क्विंटल छड़िया जुमला कीमती करीबन 49,500 रू को कोई अज्ञात् चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दिनांक 20.07.2024 को चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुभाष सिंह एवं चौकी स्टॉफ को अज्ञात आरोपियों कि पतातलाश कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर की सूचना मिली की ग्राम उमरिया रहने बाले रवि साहू उमरिया चौक में छड़िया बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है मिली सुचना के आधार पर मुखबीर के निशांदेही पर दिनांक 25.08.2024 को आरोपी रवि साहू साकिन उमरिया को पकड़ा गया। आरोपी रवि साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त दिनांक घटना समय को अपने अन्य 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक के साथ मिलकर जहाजपुर रोड बेमेतरा के निर्माणधीन मकान से 08 बंडल छड़िया एवं ग्राम ओड़िया दैहान के पास प्रार्थी के राज ट्रेडर्स दुकान के बाजु खुला स्थान से 11 बंडल छड़िया को अपने ट्रक क्रमांक सीजी 08 एबी 1806 में चोरी करना एवं चोरी किये छड़िया को ग्राम बेरा कांपा के बीच में एक पुलिया पास नाला में छिपाकर बेचने हेतु रखे होना पता चला।
प्रकरण में बेमेतरा में चोरी किये गये छड़िया 08 बंडल कीमती 45,000/- रूपये एवं ग्राम ओड़िया में चोरी किये किये गये छड़िया 11 बंडल कीमती 60,500/- रूपये को एवं चोरी में प्रयुक्त ट्रक कमांक सीजी 08 एबी 1806 किमती 12,00,000/- रूपये कुल जुमला किमती 13,05,500/- रूपये को आरोपी रवि साहू के पेश करने पर विधिवत् बरामद कर जप्ती कार्यवाही किया गया है। प्रकरण में आरोपी रवि साहू एवं दो विधि के साथ संघर्षरत बालको द्वारा एकराय होकर घटना कारित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 3(5) बीएनएस जोडी गई है।
आरोपी रवि साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 साल साकिन उमरिया चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा को अग्रिम वैधनिक कार्यवाही कर दिनांक 25.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं दो विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, आरक्षक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, ऐश्वर्य कुमार सिन्हा, रोशन वर्मा एवं अन्य स्टाफ की अहम भुमिका रही।