
महासमुंद। महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र में एक महिला कांग्रेस नेता के बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुमार पंडित को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी जितेंद्र ने कांग्रेस नेत्री दुकली बाई तांडी से मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 25 लाख रुपए की डिमांड की। उसने कुछ दिन बाद रेलवे का फार्म लेकर घर पहुंचा और पुष्पसागर से भरवाया। साथ ही शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ ले गया और बोला कि पैसे जल्दी व्यवस्था करने की बात कही।
पीड़िता ने उसे 28 अप्रैल को 2022 को 8 लाख 20 हजार रुपये कैश दिया। फिर किश्तों में पूरे 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया। लेकिन कुछ महीने बाद बेटे की नौकरी नहीं लगी, तो जितेन्द्र पंडित से संपर्क किया। उसने नौकरी लग जाने का भरोसा दिलाया। इसके बावजूद नौकरी नहीं लगने पर ठगी होने का अहसास हुआ। जब पैसे वापस मांगे तो देने से इनकार कर दिया।
बसना पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।