
गोविंदा चौहान । भिलाई । छावनी पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6.9 किग्रा गांजा बरामद किया है, जिसकी मार्केट में कीतम करीब 69 हजार रुपए से ज्यादा आंकी गई है।
थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति विकास दुकान के सामने खण्डहर के पास गांजा बेचने के लिए आने वाले है। इस पर दो संदिग्धों को मौके से पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों संदिग्धों ने अपना-अपना नाम कैंप-1 निवासी हुसैन शरीफ और नालंदा स्कूल ढांचा भवन जामुल निवासी गगनदीप सिंह बताया। दोनों की तलाशी लेने पर हुसैन शरीफ से 3.230 किग्रा एवं गगनदीप सिंह से 3.622 किग्रा कुल 6.952 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 69502 रूपए है। आरोपियों के खिलाफ थाना छावनी में धारा 20बी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।