बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द, 9 दिनों तक रहेंगी प्रभावित

बिलासपुर। उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

कार्य की अवधि

यह कार्य 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा, और पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को भी तीसरी रेललाइन जोड़ा जाएगा, जो 26 अगस्त से नौ सितंबर तक चलेगा।

प्रभावित ट्रेनें

इसके कारण 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस और 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा।

कार्य के पूर्ण होने के बाद

इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की समयबद्धता व गति में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *