एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने वाले दो युवक और अपचारी बालक गिरफ्तार

भिलाई। पीएनबी बैंक और हिटाची एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले दो युवक और दो अपचारी बालको को पुलिस ने पकड़ा है।आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 324(5),62,3(5), 331(4) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि नेवई भाठा उमरपोटी मार्ग में स्थित हिटाची कंपनी का एटीएम मशीन में आसामिजक तत्वों द्वारा चोरी कर तोडफोड किया था। इस दौरान पुलिस ने सीसी कैमरों को खंगालने पर तीन युवकों द्वारा घटना को अंजाम देना दिख रहा था। नेवई टीआई आनंद शुक्ला और उतई टीआई विपिन रंगारी अपने अपने थाना के बल के साथ मौके पर पहुचे। इस दौरान संदेही युवकों में बालाजी नगर गांधी विद्यालय खुर्सीपार निवासी एस वंशी राव और वार्ड 34 केनाल रोड उडिया मोहल्ला दीशु जगत, दो अपचारी बालको को पकड़ा गया। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो दोस्तों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी बाइक सीजी 07 सीके 7795 में बैठकर उमरपोटी रोड उतई पहुंचे । जहां सड़क किनारे पीएनबी बैंक का एटीएम में गार्ड नहीं होने से आरोपियों ने डंडा से एटीएम को तोडकर 23 हजार रूपये चोरी किया। उसके बाद उमरपोटी स्वागत गेट के पास स्थित हिटाची एटीएम में भी जमकर तोडफोड किया। आरोपियों से बाइक और नगदी जब्त किया गया है। कार्रवाई में टीआई नेवई आनंद शुक्ला, टीआई उतई विपिन रंगारी, सउनि गंगाराम यादव, सुरेन्द्र तारम, अश्वनी कुमार;उतई प्रआर सूरज पाण्डेय, दिनेश्वर ;उतई आरक्षक अजित यादव, रवि बिसाई, चंदन भास्कर, लक्ष्मी नारायण यादव, विकास शर्मा, अब्दुल शफीक, चितरंजन देवांगन, संतोष कोमा, छत्रपाल वर्मा, हेमशंकर, भानुप्रताप यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *