11 हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार, ATM लूटने की साजिश नाकाम: बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत एक बड़े चोर गिरोह के ATM लूटने की साजिश को नाकाम कर दिया है। शहर के एटीएम में डकैती की तैयारी कर रहे 11 हथियारबंद अपराधियों को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार, जिंदा कारतूस, और अन्य सामग्री बरामद की है।

पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में, बिलासपुर पुलिस ने ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत अपराधियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है। एसीसीयू बिलासपुर और थाना सिविल लाइन की टीम ने लगातार सूचना संकलन और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने जरहाभाठा जतिया तालाब के पास एटीएम को लूटने की तैयारी कर रहे 11 आदतन और शातिर आरोपियों को पकड़ा है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान की गई है और उनसे बरामद की गई सामग्री में 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 6 देशी कट्टे, 1 तलवार, 1 चाकू, 2 फरसा, 1 कार और 10 मोबाइल फोन शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  1. स्वराज कुर्रे उर्फ कांदा (19 वर्ष), मिनी बस्ती जरहाभाठा
  2. राज उर्फ बडे सिदार (39 वर्ष), मिनी बस्ती जरहाभाठा
  3. मनोज कोशले उर्फ महराज कोशले (42 वर्ष), मिनी बस्ती जरहाभाठा
  4. दिलीप बंजारे (36 वर्ष), मिनी बस्ती जरहाभाठा
  5. विकास उर्फ विक्की बंजारे (24 वर्ष), मिनी बस्ती जरहाभाठा
  6. सुभाष कुर्रे उर्फ उडिया (22 वर्ष), मिनी बस्ती जरहाभाठा
  7. रितेश उर्फ चिन्टू अग्रवाल (28 वर्ष), कम्पनी गार्डन के सामने
  8. अश्वनी रात्रे उर्फ राजा (25 वर्ष), शिवनाथ मार्ग जरहाभाठा
  9. विजय कुमार तौमर (62 वर्ष), नगोड़ सतना, मध्य प्रदेश
  10. मोनू उर्फ पृथ्वी राज ठाकुर (27 वर्ष), नया बस स्टैण्ड तिफरा
  11. सुमित जायसवाल उर्फ भोलू (34 वर्ष), जबड़ापारा सरकण्डा

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने चोरों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है। SP ने की पुरस्कार की घोषणा इस बड़ी कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों की सराहना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *