
गोविंदा चौहान । भिलाई । जामुल थाना अंतर्गत महीनों से चिट्टा (हेरोइन) बेचकर युवाओं में नशे की लत में लगाने में जुटे थे। लेकिन थाना पुलिस को कभी भनक तक नहीं लगी। अब जाकर क्राइम टीम की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी एसयूवी में बैठकर हेरोइन बेचते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 40 हजार रुपए कीमत की 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
सीएसपी छावनी ने बताया कि एसीसीयू और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपी वार्ड 35 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार निवासी रोशन कुमार साव और वार्ड 32 संग्राम चौक न्यू खुर्सीपार निवासी दीपक गुप्ता के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकर नगर जामुल में एसएस. अस्पताल के पास कार (सीजी 10 एनसी 9998) में बैठकर दो आरोपी चिट्टा (हेरोइन) बचे रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर कार को रोक लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर बैठे दो व्यक्तियों से हेरोइन एवं उसकी बिक्री के लिए इलेक्ट्रानिक तराजू सहित एक चाकू बरामद किया। प्रकरण में थाना पुलिस ने धारा 21 (ख), 22 एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी रोशन कुमार साव और दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया।
