बिलासपुर में नशे में धुत कार चालक की लापरवाही और रफ्तार के कहर का मामला सामने आया, दो लोग गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर। बिलासपुर में नशे में धुत कार चालक की लापरवाही और रफ्तार के कहर का मामला सामने आया है, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नेहरू चौक पर नशे में धुत कार सवार ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद कार सवार युवक स्कूटी को 1 किलोमीटर तक घसीटते रहे, आगे कार रुकवाकर गुस्साए लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़कर जमकर पिटाई की।

सिविल लाइन पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, कार क्रमांक CG 10AX 9805 में दो युवक नशे में वाहन को चलाते हुए एक्टिवा को जबरदस्त ठोकर मारी।

कार चालक घुरू निवासी महेश कुमार कश्यप और उसका साथी अजय कुमार मानिकपुरी कार में फंसी एक्टिवा गाड़ी सहित अपनी कार को नेहरू चौक से इंदिरा सेतु होते हुए पुराने सरकंडा पुल की तरफ भाग रहे थे।

गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई की, सिविल लाइन और सरकंडा पुलिस पहुंच गई और गुस्साए लोगों को शांत कराकर आरोपी कार चालक युवकों को थाने लेकर गई।

अशोक नगर सरकंडा निवासी युवक अपनी एक्टिवा गाड़ी जिसका क्रमांक CG 07 BD 2050 में अपने घर जा रहा था, तभी एक सफेद रंग की कार क्रमांक CG 10AX 9805 में दो युवक नशे में वाहन को चलाते हुए एक्टिवा को जबरदस्त ठोकर मारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *