
डेस्क बोर्ड । सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन भर्ती में पदों की संख्या में भारी इजाफा किया है। पदों की संख्या में इजाफा के बाद इस भर्ती में 5154 पद बढ़ा दिए गए हैं। गौरतलब है कि 9 मार्च को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहले यह भर्ती 9144 पदों के लिए निकल गई थी लेकिन अब यह भर्ती कुल 14298 पदों पर होगी। बताते चलें इन पदों पर भर्ती के लिए 8 अप्रैल तक आवेदन लिए गए थे।
रेलवे ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उन्हें अपने RRB विकल्प को बदलने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही चुने गए RRB के भीतर क्षेत्रीय रेलवे/कार्यशाला/PU के लिए वरीयता के साथ-साथ पहले से चुने गए RRB के भीतर विभिन्न श्रेणियों के पदों के लिए वरीयता भी दी जाएगी। वहीं प्रेफरेंस बदलने के लिए लिंक सभी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर जल्द ही लाइव होगा जो कि 15 दिनों तक खुला रहेगा।
CEN संख्या 02/2024 के तहत वर्कशॉप और PU के लिए जोड़े गए पदों की कुछ नई श्रेणियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और चिकित्सा व PWBD मानक अलग-अलग हैं, इसलिए नए पात्र उम्मीदवारों को CEN संख्या 02/2024 के तहत आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। नए पात्र उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने का लिंक सभी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर 15 दिनों की अवधि के लिए जल्द ही लाइव होगा।
इस बार RRB टेक्नीशियन भर्ती में सिर्फ एक ही पेपर होगा। यह आवेदकों के लिए बड़ी राहत है। वर्ष 2018 में जब 26000 ALP टेक्नीशियन की भर्ती निकली थी तब टेक्नीशियन पद के लिए दो चरणों का CBT एग्जाम लिया गया था।
परीक्षा पैटर्न:
- परीक्षा का समय: 90 मिनट
- प्रश्नों की संख्या: 100
- प्रत्येक प्रश्न के अंक: 1
- योग्यता अंक: अनारक्षित श्रेणी के लिए 40%, OBC के लिए 30%, SC के लिए 30% और ST के लिए 25%
परीक्षा के विषय और प्रश्नों की संख्या:
- जनरल अवेयरनेस: 10 प्रश्न
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग: 15 प्रश्न
- बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशंस: 20 प्रश्न
- मैथ्स: 20 प्रश्न
- बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग: 35 प्रश्न
जनरल अवेयरनेस से 10, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 25, मैथ्स से 25, जनरल साइंस से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक एक नंबर