
रायपुर । तेलीबांधा थाना के अपराध क्रमांक 494/24 में एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंग के सदस्यों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी सागर की पतासाजी की और उसे बठिन्डा (पंजाब) से प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाकर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी सागर उर्फ टाइटल, 21 साल, निवासी ग्राम सांगा, जिला मानसा (पंजाब) है।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 409(3)(5), 111, 308(5), 61(2) बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।