
गोविंदा चौहान । भिलाई । कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को तीन दिन की रिमांड काटने के बाद बलौदाबाजार के न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके लिए दोनों जिलों की पुलिस भारी संख्या में बल तैनात किया है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को हिंसा और आगजनी हुई थी, जिसमें विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी। उन्हें शनिवार को भिलाई नगर से गिरफ्तार कर राजधानी स्थित केंद्रीय जेल भेज दिया गया था।
अब तीन दिन की न्यायिक रिमांड के बाद मंगलवार को बलौदाबाजार के न्यायालय में पेश किया जाएगा। बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने के लिए मांग करेगी। वहीं यादव ने भी जमानत के लिए आवेदन लगाया है।