
गोविंदा चौहान । दुर्ग। दुर्ग जिले के जेल के लिए कैदी भाइयों को राखी बांधने 19 अगस्त को दूर-दूर से बहाने जय पहुंचेंगे इसे लेकर जेल प्रबंधन तैयारी में जुटी हुई है इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को भी उगता किया है मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल दुर्ग में सैकड़ो की संख्या में कई सजाई आपका कैदी समेत कई आरोपी भी जेल में है। उनकी बहन बहनों के लिए जब राखी बांधने परिसर में पहुंचे उनके लिए काफी सारी व्यवस्थाएं जेल प्रबंधन ने किया है इसमें बहनों को कतारबद्ध अपने भाइयों से मिलने पहुंचेगी इसके लिए चेकिंग के लिए अलग से अस्थाई कैमरा जैसा बनाया गया है वहां सभी के सामानों को चेकिंग कर जेल के भीतर प्रवेश करने दिया जाएगा या पहली बार नहीं है कि दुर्ग जेल में रखी जैसे बड़े राखी जैसे पर्व को मनाने के लिए व्यवस्था की जा रही है इसके पूर्व भी जेल प्रबंधन ने राखी पर्व के लिए कई बेहतरीन व्यवस्था कर परिवार के लोगों से मुलाकात कराया जाता रहा है
दूर-दूर से पहुंचते हैं भाई को राखी बांधने बहाने दुर्गा सेंट्रल जेल में जिले के अलावा जिगर जेल के भी कैदी यहां है राखी पर्व के लिए बालोद ,बेमेतरा ,साजा ,रायपुर ,राजनंदगांव ,दुर्ग जिला समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी बहाने राखी लेकर पहुंचती है जेल में बंद भाइयों की बहन सालों से इंतजार करती है राखी पर्व का इस कारण बहाने माह भर पहले जेल में भाई से राखी में मुलाकात करने पहुचती है।

