वार्ड पार्षद द्वारा आयोजित “सावन झूला महोत्सव” में बड़ी संख्या पर 300 महिलाए हुईं शामिल, शहर के चहेते पार्षद बंटी होरा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

मेघा तिवारी । रायपुर । वार्ड पार्षद द्वारा आयोजित “सावन झूला महोत्सव” में बड़ी संख्या पर 300 महिलाए हुईं शामिल, शहर के चहेते पार्षद बंटी होरा द्वारा लगातार ऐसे प्रोग्राम आयोजित करते हुए लोगो के दिलो में राज कर रहे है और अपनी छवि की छाप छोड़ दे है ,बंटी होरा ने अपने द्वारा आयोजित कार्यकम का पूरा श्रेय अपनी धर्मपत्नी को दिया और कहा के मेरे द्वारा आयोजित कार्यक्रम का पूरा कार्यभार मेरी धर्म पत्नी द्वारा संचालित किया गया और मेरी धर्म पत्नी का पूरा सहयोग रहा l

शहीद हेमू कालाणी वार्ड – 28 अंतर्गत गरबा मैदान सेक्टर 5 देवेंद्र नगर में सावन के पवित्र माह में माताओ बहनो के लिए सावन उत्सव झूला 2024 का आयोजन पार्षद व नगर पालिक निगम जोन क्र -2 अध्यक्ष बंटी होरा जी के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में विशेष रूप से वार्ड के महिलाओ के द्वारा मनमोहक नृत्य, गायन, म्यूजिकल हौसी, फनी गेम्स, बेस्ट श्रृंगार एवं फैशन शो भी किया गया साथ ही महिलाओ के बीच सावन झूला का भी आकर्षण रहा. इस आयोजन में आये वार्ड के सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उस उपरांत सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार एवं भेंट स्वरुप श्रृंगार भी दिया गया. पार्षद बंटी होरा जी को इस सफल आयोजन के लिए वार्डवासिओ ने ढेर सारी बधाई व शुभकामना दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *