
छत्तीसगढ़ l भारतीय रेलवे से हर दिन लगभग 2.5 करोड़ यात्री सफर करते हैं। जिनके लिए भारतीय रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनें चलाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से भारतीय रेलवे को कई कारणों से कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।
इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा है। अगस्त के इसी हफ्ते रक्षाबंधन और 15 अगस्त की छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में घर से दूर रहने वाले कई लोग अपने घर वापस जाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन भारतीय रेलवे ने इस बीच कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
70 ट्रेनें रहेंगी रद्द
बता दें कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागपुर मंडल के कलमना स्टेशन पर राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन पर इंटरलॉकिंग और प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। जिसके चलते रेलवे ने करीब 70 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। त्योहार के समय रेलवे द्वारा एक साथ इतनी ट्रेनें रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची देखें
- 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक गोंदिया से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक गोंदिया से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक रामटेक से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08755 रामटेक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू, स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक रामटेक से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08284 तिरोड़ी-तुमसर मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक तिरोड़ी से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08282 तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक तिरोड़ी से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08283 तुमसर-तिरोड़ी मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक तुमसर से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली रद्द है।
- 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक बालाघाट से रवाना होने वाली रद्द है।
- 11 से 18 अगस्त तक रायपुर से रवाना होने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल रद्द की गई है।
- 11 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द की गई है।
- 11 से 19 अगस्त तक कोरबा से रवाना होने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 11 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 11 से 19 अगस्त तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 11 से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 11 से 18 अगस्त तक टाटा से रवाना होने वाली 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 11 से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 14 से 19 अगस्त तक नागपुर से रवाना होने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 15 से 20 अगस्त तक शहडोल से रवाना होने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 11 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली 12834 हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द की गई है।
- 14 अगस्त को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द।
- 15 अगस्त को रायपुर से रवाना होने वाली 12772 रायपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द।
- 11 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द।
- 15 अगस्त को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली 12880 भुवनेश्वर- एलटीटी एक्सप्रेस रद्द।
- 17 अगस्त को एलटीटी से रवाना होने वाली 12879 एलटीटी- भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द।
- 16 अगस्त को हटिया से रवाना होने वाली 12812 हटिया- एलटीटी एक्सप्रेस रद्द।
- 18 अगस्त को एलटीटी से रवाना होने वाली 12811 एलटीटी- हटिया एक्सप्रेस रद्द।
- 13 अगस्त को नई दिल्ली से रवाना होने वाली 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस रद्द।
- 15 अगस्त को बिलासपुर से रवाना होने वाली 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द।
- 15 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस रद्द।
- 17 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द।
- 16 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली 20857 पुरी-साईनगर
शिरडी एक्सप्रेस रद्द।
- 11 और 18 अगस्त को साईनगर शिरडी से रवाना होने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस रद्द।
- 16 अगस्त को गांधीधाम से रवाना होने वाली 12993 गांधींचाम- पुरी एक्सप्रेस रद्द।
- 19 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द।
- 17 अगस्त को ओखा से रवाना होने वाली 12939 ओखा- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
- 12 और 19 अगस्त को बिलासपुर से रवाना होने वाली 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस रद्द।
- 17 अगस्त को संतरागाछी से रवाना होने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद्द।
- 19 अगस्त को पुणे से रवाना होने वाली 20821 पुणे- संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द।
- 15 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली 22894 हावड़ा- साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द।
- 17 अगस्त को साईनगर शिरडी से रवाना होने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द।
- 12 अगस्त को साहिब नांदेड़ से रवाना होने वाली 12767 साहिब नांदेड़ – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द।
- 14 अगस्त को संतरागाछी से रवाना होने वाली 12768 संतरागाछी-साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द।
- 18 अगस्त को ओखा से रवाना होने वाली 22905 ओखा- शालीमार एक्सप्रेस रद्द।
- 20 अगस्त को शालीमार से रवाना होने वाली 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस रद्द।
- 14 अगस्त, 2024 को गांधीधाम से रवाना होने वाली 22973 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस रद्द।
- 17 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली 22974 पुरी-गांधीथाम एक्सप्रेस रद्द।
- 11 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस रद्द।
- 13 अगस्त को सूरत से रवाना होने वाली 22828 सूरत-पुरी एक्सप्रेस रद्द।
- 13 अगस्त को अजमेर से रवाना होने वाली 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द।
- 13 और 14 अगस्त को अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस रद्द है।
- 11 और 12 अगस्त को हावड़ा से रवाना होने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द है।
- 13 और 14 अगस्त को मुंबई से रवाना होने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द है।
- 15 अगस्त को कोरबा से रवाना होने वाली 18237 कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द है।
- 11 और 17 अगस्त को अमृतसर से रवाना होने वाली 18.238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस राह है।
- 11 और 17 अगस्त को शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द है।
- 13 और 19 अगस्त को एलटीटी से रवाना होने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द है।
- 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त को बिलासपुर से रखाना होने वाली 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द है।
- 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त को नागपुर से रवाना होने वाली 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द है।
- 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द है।
- 14, 15, 16, 17 और 19 अगस्त को रायगढ़ से रवाना होने वाली 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द है।
- 13, 15, 16 और 18 अगस्त को रीवा से रवाना होने वाली 11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 14, 16, 17 और 19 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12, 14, 17 और 19 अगस्त को रीवा से रवाना होने वाली 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 1, 13, 15, 18 और 20 अगस्त को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।