साल भर से फरार स्थायी वारंटी हुआ गिरफ्तार

सत्येन्द्र बडघरे कवर्धा – विगत साल से फरार स्थायी वारंटी आरोपी दिनेश कुमार मानिकपुरी पिता स्वर्गीय घूरवा दास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बांदा थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम थाना भोरमदेव के अपराध क्रमांक 29/22 धारा 354 ipc 3 (1)(ब)एसटीएससी एक्ट प्रकरण क्रमांक 459 / 22 में फरार था जिसे आज दिनाक को हमराह भोरमदेव थाना टीम सहायक उप निरीक्षक तेज लाल निषाद आरक्षक 169 जीतराम चंद्रवशी आर.711 बलराम जायसवाल आरक्षक 675 आकाश राजपूत द्वारा ग्राम बांधा में आरोपी को तलब कर थाना लाया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया व जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *