
गोविंदा चौहान l भिलाई l जिले में अब किसान भी सुरक्षित नहीं है। एक ही रात में चार किसानों के खतों में लगी पंप और केबल वायर की चोरी कर ले गए। इसके अलावा खेतों में बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स भी नहीं छोड़ा। शिकायत पर भिलाई-3 पुलिस ने धारा 303 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम घुघवा निवासी ललित सोनकर (46वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक खेती-किसानी का काम करता है। गांव में उसकी सोनकर बाडी के आगे, घुघवा से सेलूद रोड पर खेत है। मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे अपने खेत पर काम से गया था। उस दौरान देखा कि खेत में लगी करीब 70 मीटर केबल वायर को काटकर कोई चोर चोरी कर ले गया। उसी दौरान गांव के ही रूपनारायण साहू के खेत में लगा केबल वायर करीबन 75 मीटर, फुट स्पेयर मशीन, माखन चतुर्वेदी के खेत में लगा 150 मीटर केबल वायर, फुट स्पेयर मशीन, 4 बडा एडजास्ट पंखे का क्वाइल, धान उडाने का पंखा में लगा तांबे का क्वाइल और विद्यासागर निषाद के खेत में लगा 80 मीटर केबल वायर, पेट्रोल चलित स्पेयर मशीन, होम थियेटर, 18 बैग डीएपी खाद एवं बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के पार्ट्स को बदमाश चोरी कर ले गए।