रायपुर रेंज में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, बारूद-IED बम और डेटोनेटर बरामद

रायपुर l रायपुर रेंज में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में नक्सलियों के पास से 38 लाख रुपये नकद, बारूद, IED बम और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया था, जिसमें गरियाबंद और धमतरी जिलों के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग की गई। इस दौरान नक्सलियों के पास से विभिन्न स्थलों से नकद रुपये, हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने व्यापारियों और अन्य लोगों से अवैध रूप से लेवी वसूली की थी और इस धन को नक्सली सामग्री के साथ छिपाया गया था। इस सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।सर्चिंग के दौरान धमतरी-गरियाबंद के सीमा पर छोटे गोबरा एवं पेंड्रा के जंगल क्षेत्रों में जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी एवं झाड़ियों से छिपाकर लगाए गए डम्प में माओवादी सामग्री बरामद की गई।

इसमें विभिन्न स्थलो से स्टील डिब्बे के अंदर 2000 नोट के 06 बंडल, 500 नोट के 52 बंडल प्रत्येक बंडल में 100 नोट कुल 38 लाख रुपए एवं इसके अतिरिक्त 23 नग बीजीएल के राउंड, दो नग टिफिन आईईडी, IED बनाने से संबंधित सामग्री 13 नग डेटोनेटर, 01 बंडल फ्यूज वायर, 2 किलो लूज़ बारूद, यूरिया, 2 नग फ़्लैस लाइट, 03 नग मल्टी मीटर, सेंसर रिमोट, इलेक्ट्रिक वायर, माओवादी वर्दी, काला कपड़ा एवं अन्य सामग्री बरामद की गई।इस संबंध में थाना मैनपुर में धारा 308 बीएनएस, धारा 17, 20, 21, 40 वि.वि.क्रि.अधि. तथा थाना मेचका में धारा 109,191(2),191(3),190 बीएनएस.25,27 आर्म्स एक्ट,4,5 वि.प.अ.तथा 10 वि.वि.क्रि.,13(क),16(क) 38(2),39(2) में अपराध दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *