विस्तार
गोविंदा चौहान l
- कोर्ट में पेशी के लिए आया आरोपी सपाही की कस्टडी हथकड़ी खोलकर भाग गया था
दुर्ग। जिले पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने 24 घंटे में दूसरे सिपाही का निलंबन आदेश जारी किया है। दरअसल कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक कोर्ट में पेशी के लिए एक आरोपी को लाया था। उसकी अभिरक्षा में बदमाश हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। हालांकि आरोपी भूपेंद्र सागर को कोतवाली पुलिस ने पुलगांव के एक ढाबा से पकड़ लिया है।लेकिन कप्तान को जानकारी होने पर पहले थानेदार साहब की जमकर क्लास ली फिर आरक्षक को खबर ली।
दरअसल कैदी के भागने की घटना बुधवार की दोपहर की है। कोतवाली पुलिस ने मारपीट के एक मामले के आरोपी भूपेंद्र सागर पिता राजा राम सागर 22 वर्ष निवासी डिपरापारा दुर्ग को न्यायालय में पेशी के लिए लाए थे। आरोपी भूपेंद्र को आरक्षक किशोर भगत एवं पृथ्वीराज तोमर हथकड़ी लगाकर पेश किए थे । आरोपी पुलिस की उपस्थिति में हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर न्यायालय के पहले माले से नीचे कूद गया था। इसके बाद आरोपी भूपेंद्र वहां से फरार हो गया था। घटना के बाद से ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने पुलगांव क्षेत्र से आरोपी को पकड़ लिया है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने गंभीरता दिखाते हुए जांच पश्चात कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक किशोर भगत को निलंबित कर दिया है। जबकि इससे पहले शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले स्मृति नगर चौकी के आरक्षक विजय कुमार सिन्हा का सस्पेंसन आदेश जारी किया था।
