बंगलादेश में हिंदुुओं पर हो रहे हमलों का शिवसेना ने किया विरोध, कट्टरपंथियों का किया पुतला दहन

विस्तार

गोविंदा चौहान l
भिलाई.l बंगलादेश में तख्ता पलट की घटना के बाद हिंदुओं पर अत्याचार शुरू हो गए हैं। हिंसक प्रदर्शनकारी छात्र आंदोलन का नाम देकर बंगलादेश में बसे हिंदुओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. इसके खिलाफ शिव सेना पदाधिकारियों ने सुपेला चौक पर कट्टरपंथियों का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया है. शिवसैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देककर मामले में दखन देने की मांग की है।
शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख शिवराम के शरवानी का कहना है कि कट्टरपंथी उग्र आंदोलन कर सत्ताशीन हो गये है, जो बंगलादेश निर्माण के समय से ही घोर हिन्दु विरोधी रहे। वहीं हिन्दु विरोधी आज भारत के खिलाफ अर्नगल भडकाऊ ब्यान-बाजी कर रहे हैं। शिव सैनिकों ने सरकार से मांग की कि जो बंगलादेश में भारतीय प्रवासी कमाने खाने गया हैं। उसे सुरक्षित भारत वापस लाया जाए। घुसपैठिए हमेशा देश की सीमा में प्रवेश करने की हमेशा जुगत में लगे रहते हैं। एेसे में देश की सीमा पर चौकसी पहले से ज्यादा बढ़ाई जानी चाहिए। इसके अलावा घुसपैठियों एवं शरणार्थी को देश में शरण दी गई, तो भारत की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ देंगे। इसके अलावा आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा और राजनैतिक तनाव की स्थिति बनेगी। इसके चलते शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध करती है कि हिन्दुओं के हो रही हिंसक घटनाओं पर लगा लगाने के लिए कठोर कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *