
विस्तार
रवि मिश्रा
भिलाई: कम समय में मोटी कमाई के चक्कर में अब महिलाएं गांजा की तस्करी करने लगी हैं। पहले इस अवैध धंधे से जुड़ी महिलाएं पहले सप्लायर के रूप में काम कर रही थीं अब संगठित गिरोह चला रही हैं। बता दे की आंध्र प्रदेश और ओडिशा से सस्ते दर पर गांजा उठाकर ये महंगे दामों पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों मे अपना कारोबार संचालित कर रही है!
इससे इनको बड़ी कमाई हो रही है। इसी पैसे के बल पर थानों को मैनेज कर रही हैं। इसी वजह से इनका धंधा बेरोकटोक के चलते रहता है।पूर्व मे भूपेश बघेल के निर्देश पर गांजा तस्करी के मामलो पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी जिसकी वजह से गांजा तस्करी पर एक सराहनीय लगाम लग पाई थी लेकिन कुछ माह पूर्व से ही छत्तीसगढ़ राज्य मे पुनः गांजा तस्करी अपने चरम सीमा पर पहुंच चूका है! हर तंग गलियों मे जोर शोर से इस नशे के कारोबार को संचालित किया जा रहा है! उस धंधे से लाखो की अवैध मोटी कमाई की जा रही है !
आंध्र प्रदेश और ओडिशा से सस्ते दर पर उठाया जाता है गांजा
गांजा तस्कर सस्ते दर पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लेते हैं और उसे छत्तीसगढ़ में 50 हजार रुपये प्रति किलो गांजा की बिक्री करते हैं।

नए बैग खरीदकर रखते हैं गांजा
इस गोरखधंधे में जुड़ी महिलाएं नए बैग खरीदकर उसमें गांजा रखतीं हैं, ताकि शक न हो। स्टेशन पर अक्सर जहां भीड़ सबसे अधिक रहती है वहीं, पर रूककर ट्रेन का इंतजार करती हैं। लेकिन, उनकी चालाकी काम नहीं आती है और सीसीटी कैमरे की नजर में कैद हो जाती हैं।
भिलाई मे यहां हो रही गांजे की बड़ी खप्त
भिलाई मे खुर्सीपार, केम्प,वैशाली नगर,बैकुंठधाम,सुपेला,कोहका,घसीदासनगर सहित अन्य जगहों पर बेहिचक गांजा की अवैध खरीदी बिक्री हो रही है जिसमे ज्यादातर महिलाये शामिल है जो मोटी कमाई के लालच मे इस अवैध कारोबार को संचालित कर रही है !