गोविंदा चौहान lरिसाली तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 207 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 131 मांगों में से 49 और 76 शिकायतों में से 14 का निराकरण किया गया।
शिविर में तीन वृद्धा पेंशन के हितग्राहियों को पेंशन का लाभ देने की औपचारिकता पूरी की गई। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर प्रकोप की शिकायत पर दवाई का छिड़काव किया।
शिविर में 25 लोगों ने आधार अपडेट कराया और एक व्यक्ति ने आईडी जनरेट कराकर 43,922 रुपए टैक्स की राशि निगम कोष में जमा कराई। इसके अलावा, 32 लोगों ने सड़क, नाली, संधारण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।
शिविर में वार्ड पार्षद ने अन्न प्राशन्न और गोद भराई की रस्म अदा की। अगला शिविर पुरैना में गुरूवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें वार्ड-38 स्टोर पारा, वार्ड-39 एन.एस.पी.सी.एल. एवं वार्ड-40 पुरैना बस्ती के नागरिक समस्या मूलक आवेदन कर सकते हैं।
