रेलवे में निकली भर्ती

विस्तार डेस्क बोर्ड।रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक और भर्ती निकली है. इसके तहत पैरामेडिकल पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इन भर्तियों के लिए नोटिस कल यानी 5 अगस्त के दिन रिलीज कर दिया गया है पर रजिस्ट्रेशन लिंक अभी नहीं खुला है
वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहाँ साझा कर रहे हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1376 पर्दों पर भर्ती होगी. ये वैकेंसी अलग-अलग पदों के लिए है जैसे – डाइटिशियन, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डेंटल हाइजीनिस्ट, ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, फील्ड वर्कर, ऑप्टोमेट्रिस्ट टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, टेक्नीशियन, लैबोरेट्री अस्सिटेंट आदि.

नोट कर लें जरूरी तारीखें

आरआरबी की इन भर्तियों के लिए नोटिस रिलीज कर दिया गया है पर एप्लीकेशन लिंक 17 अगस्त 2024 के दिन खुलेगा. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 है. इस बारे में आगे की जानकारी पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
नौट कर में कान की वैबसाइट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के पैरामेडिकल पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर जाना होगा. एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद आप यहां से फॉर्म भर सकते हैं.

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पदों पर सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख अभी जारी नहीं की गई है. फार्म में केवल इतना बताया गया है कि नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में परीक्षा आयोजित की जा सकती है. परीक्षा से करीब 10 दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख जानने के लिए आप समय-समय पर ऊपर बताई गई वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

सीबीटी परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड देना होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा. तीनों ही चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन अंतिम होगा
कौन कर सकता है अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के मुताबिक हे और अलग-अलग है. इसका डिटेल आपको वेबसाइट पर दिए नोटिस पर देखना होगा. मोटे तौर पर कहा जाए तो संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए या डिप्लोमा लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए डाइटीशियन पद के लिए बीएससी साइंस, डिप्लोमा इन डायटिक्स किए कैंडिडेट या एमएससी होम साइंस फूड एंड न्यूट्रिशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी आयु सीमा 18 से 33 साल के बीच हो. इसी तरीके से ऑप्टोमेट्रिस्ट पद के लिए बीएससी इन ऑप्टोमेट्री, आप्थाल्मिक टेक्नीशियन में डिप्लोमा किए कैंडिडेट जिनकी आयु 18 से 33 साल हो वे आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार सभी पदों के लिए एजुकेशनल क्वालीफिकेशन और एज लिमिट अलग-अलग है. कुछ पद जैसे नर्सिंग सुपरीटेंडेंट और परफ्यूजनिस्ट पद के लिए 43 साल तक कैंडिडेट भी आवेदन के पात्र माने जाएंगे.

सैलरी कितनी मिलेगी
इन पदों के लिए सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को सैलरी पद के हिसाब से मिलेगी. नर्सिंग सुपरीटेंडेंट और परफ्यूजनिस्ट पदों की सैलरी महीने के 44900 रुपये है. इसके अलावा अधिकतर पदों की सैलरी 35400 रुपया महीना है. इसके अलावा पद के हिसाब से सैलरी ₹29000 से लेकर ₹25000 और सबसे कम 19900 रुपये तक है.

शुल्क कितना देना होगा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा. इसमें से ₹400 शुल्क ने तब वापस कर दिया जाएगा जब सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दे लेंगे. ये शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए है जबकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी कैंडीडेट्स को ₹250 देने होंगे और इन सभी को सीबीटी में बैठने के बाद पूरे 250 रुपए वापस कर दिया जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *