स्कूल को बम से उड़ाने की वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में

गोविन्दा चौहान । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर पिछले दिनों सिमरोल क्षेत्र में स्थित आईआईटी के परिसर में स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में बम रखने और संस्थान को उड़ाने का एक ईमेल मिला था। यह ईमेल 17 जुलाई को किया गया था, जिसमें 15 अगस्त को संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इस ईमेल में आरोपी ने खुद को पाकिस्तान की आईएसआई का एजेंट बताया था। पुलिस ने इस मामले की जांच की, साइबर सेल की मदद से आखिरकार शुक्रवार को आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी का नाम चैतन्य सोनी बताया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आरोपी के गिरफ्त में आने की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी एरोड्रम थाना क्षेत्र का निवासी है। वह एमसीए की पढ़ाई कर चुका है और नौकरी के खोज रहा था। वह स्कूल में नौकरी चाहता था, नौकरी के लिए आवेदन भी किया था। नौकरी न मिलने पर वह बहुत आक्रोशित था और उसने इसी के चलते, यह धमकी दी। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद से कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ गई थी। वे अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित थे और आरोपी के जल्दी पकड़े जाने की उम्मीद भी लगाए हुए थे। शुक्रवार को आरोपी के पुलिस की गिरफ्त में आने की सूचना मिलने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *