मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो अपचारी बालक गिरफ्तार

गोविन्दा चौहान । भिलाई। मोबाइल दुकान में चोरी करने मामले में पुलिस ने दो अपचारी बालको को गिरफ्तार किया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि वैशाली नगर निवासी दिलीप माखीजा का आकाश गंगा सुपेला में ओम सांई राम के नाम से मोबाईल दुकान है। 24 जुलाई की रात अज्ञात चोर ने दुकान में रखे मोबाईल, स्मार्ट वाच, ईयर बर्डस चोरी कर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के तलाश में जुटी रही। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में आरोपी को पकड़ने टीम बनाई गई। अज्ञात चोर की तलाश में सुपेला पुलिस जुट गई। घटनास्थल समेत आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगालने पर कुछ संदहियों को पकड़कर पूछताछ किया। जिसमें दो अपचारी बालक भी पकड़या था। उससे पूछताछ करने पर मोबाइल दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। बालक से पुलिस ने मोबाईल, डमी मोबाईल, स्मार्ट वाच, ईयर बर्डस बरामद किया। उक्त सामनों की कीमत 50, हजार रुपए आंकी गई है। 000 रूपये को पुलिस को बरामद कराया। विधि से संघर्षरत बालको के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गई। कार्रवाई में सुपेला टीआई राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक भरत यादव, आरक्षक रवि साव, विशाल सिंह, सूर्या सिंह का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *