तेज रफ्तार कंटेनर वाहन से नेहरु नगर अण्डरब्रिज क्षतिग्रस्त

गोविन्दा चौहान ।भिलाई नेहरू नगर रेलवे अण्डरब्रिज में देर रात एक कंटेनर वाहन तेज गति से प्रवेश कर गया। इसके कारण अण्डरब्रिज का पूरा स्ट्रक्चर टूट कर गिर गया। सामने बना लोहे का हाइट गेज बुरी तरह से ध्वस्त हो गया। जिसके चलते अण्डरब्रिज के दोनों ओर का रास्ता बंद हो गया है। घटना रात देढ़ बजे तब हुई जब अण्डरब्रिज से आवाजाही नहीं के बराबर होती है, अन्यथा बड़ी जनहानि की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कंटेनर वाहन रायपुर से प्लाईवुड लेकर हैदराबाद जा रही थी। ऐसे में कंटेनर को नेशनल हाईवे में सीधे जाना था। चालक के नेहरू नगर चौक से कंटेनर वाहन को रेलवे अण्डरब्रिज से भिलाई टाउनशिप जाने वाले रास्ते की ओर मोड़ना समझ से परे है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि चौक पर मवेशी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कंटेनर वाहन अनियंत्रित होकर अण्डरब्रिज की ओर मुड़ने के बाद हाइट गेज से जा भिड़ी। घटना में हाईट गेज का मजबूत बेस वाला लोहे का पोल उखड़ गया है। वहीं ऊपर की सीट भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सुपेला थाना और ट्रेफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ट्रेफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर वाहन को हटाया और अण्डरब्रिज के दोनों ओर आवाजाही रोकने बेरिकेडिंग कर दी। नेहरू नगर से भिलाई टाउनशिप आने जाने वालों को ओवरब्रिज के रास्ते का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।ट्रेफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। कंटेनर को क्रेन के माध्यम से बाहर निकालने के बाद सुपेला थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *