गोविन्दा चौहान ।डोंगरगढ़। बहन से प्रेम-प्रसंग की शंका पर नाबालिग भाई ने अपने ही दोस्त का हत्यानकरने का मामला सामने आया है। घटना डोंगरगढ़ की है। पुलिस ने बताया कि भगत सिंह चौक निवासी नाबालिग बालक के साथ मृतक राजनांदगांव मोहारा गौरा चौक निवासी राजू निषाद की दोस्ती थी। प्लान तैयार कर आरोपी ने अपने दोस्त राजू निषाद को शराब पीने के लिए बुलाया था।
मृतक राजू अपने साथी भवानी ध्रुव को लेकर डोंगरगढ़ पहुंचा। घर पहुंचते ही नाबालिग ने अपने पास रखी कैंची से राजू निषाद के पेट और गले में जोरदार हमला कर दिया। हमले के बाद राजू मौके पर ही गिर गया। वहीं उसके साथ गए भवानी ध्रुव को भी नाबालिग आरोपी ने मारने के लिए कैची लेकर दौड़ाया। भवानी भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस को सूचना मिली कि भगत सिंह चौक में चाकूबाजी हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो राजू खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी ने मृतक को जब अपने घर बुलाया तो उसके घर पर कोई नहीं था। आरोपी के परिजन जन्मदिन पार्टी में बाहर गए हुए थे। रात में लौटे तो घर के सामने पुलिस व लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि मृतक का बहन से प्रेम प्रसंग था। इस कारण उसकी हत्या करना स्वीकार किया।
