रिश्वत लेते पकड़ा गया PWD अधिकारी

गोविन्दा चौहान । मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले जहां लोकायुक्त ने PWD अधिकारी को 10 लाख की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कांट्रेक्टर से सड़क निर्माण को लेकर घूस की डिमांड की थी। फिलहाल, इस मामले में लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पीडब्लूडी SE (Superintending Engineer) आरसी तिरोले ने बैतूल जिले के मुलताई और भैंसदेही में आठ सड़कों का निर्माण को लेकर कांट्रेक्टर से 20 लाख की मांग की थी। जिसके बाद कांट्रेक्टर ने लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में मामले की शिकायत की। आज रविवार को जब कांट्रेक्टर ने SEको उसके सरकारी बंगले में पहुंचकर रिश्वत की रकम दिया तो लोकायुक्त ने रंग हाथों धर दबोचा। फिलहाल, इस मामले में लोकायुक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *