गोविन्दा चौहान। दुर्ग। नयापारा स्थित देसी शराब भट्टी में गुरुवार की देर रात को अज्ञात आरोपियों ने लगभग 10 लाख रुपए की चोरी कर ली थी। आरोपीगण रकम रखने वाली लोहे की पेटी को ही उखाड़ कर ले गए हैं। इस मामले में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस संदेहियों को पकड़कर पूछताछ में लगी हुई है। संदेह के आधार पर शराब भट्टी में कार्य करने वाले कुछ कर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। शराब भट्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो चुके हैं। कैमरे में तीन से चार आरोपी नजर आ रहे हैं। सभी आरोपियों ने मुंह को कपड़ा बांधे रखा है। घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस की टीम हर स्तर पर जांच में जुटी हुई है।
