गोविन्दा चौहान । भिलाई के सुपेला थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में स्थित अंसारी होटल के सामने से अज्ञात चोर ने एक व्यापारी की चुराई दो पहिया गाड़ी, जानकारी के मुताबिक गाड़ी की डिग्गी में व्यापारी का 700 ग्राम सोना रखा हुआ था जिसका वर्तमान कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है व्यापारी होटल अंसारी के अंदर खाना खाने गया बाहर आया आकार देखा तो गाड़ी गायब मिली, गाड़ी चोरी होने पर व्यापारी के हाथ पैर फुले । होटल के सीसीटीवी व आस पास के सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही पुलिस, क्राइम ब्रांच व सुपेला पुलिस कर रही पुरे मामले की जांच।
