गोविन्दा चौहान । इंदौर में भाजपा पार्षद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पार्षद 2023 में लड़की से मिला था। इस समय महिला को कर्ज चुकाने के लिए पैसे की जरूरत थी। इसके बाद पार्षद नितिन शर्मा ने पीड़िता को नौकरी दी थी।
पार्षद पर आरोप है कि उसने पीड़ित को बैंक ऋण चुकाने के लिए पैसे देकर उसके साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है , जांच के के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।