एसीबी ने महादेव ऐप प्रमोटर सौरभ, रवि और शुभम के सम्पत्ति की जानकारी मांगी

गोविन्दा चौहान ।दुर्ग तहसीलदार के पास आया पत्र

तीनों की जानकारी जुटाई जा रही
-रिसाली, खुर्सीपार, कोहका की जानकारी मांगी गई (फोटो भिलाई 50,75)

भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल, शुभम सोनी के सट्टेबाजी मामले मे एसीबी ने दुर्ग तहसीलदार से तीनों की चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा मांगा है। इसे लेकर दुर्ग तहसीलदार जानकारी एकत्रित करना शुरु कर दिया है। जल्द ही एसीबी की टीम को संपत्ति से जुड़ी जानकारी सौंपी जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक एसीबी ने राजस्व निरीक्षक जुनवानी,कोहका, रिसाली को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। एसीबी ने शुभम सोनी उर्फ पिंटू पिता कांतिलाल सोनी, सौरभ चंद्राकर को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने डाक द्वारा नोटिस भेजा गया था। दोनो आरोपी घर से फरार है। आरोपियों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस कारण अपराध विवेचना में उसके चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी मांगी गई है। शुभम सोनी उर्फ पिंटू पिता कांतिलाल सोनी क्वार्टर नंबर 07 सड़क 32 जोन-2 सेक्टर-11 खुर्सीपार भिलाई दुर्ग की चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी संबधित हल्का पटवारी के माध्म से जानकार मांगी गई है। वही सौरभ चंद्राकर पिता रमेश्वर प्रसाद चंद्राकर मकान नंबर 303, सूर्या विहार कॉलोनी, भिलाई, 1 डी स्ट्रीट 34, सेक्टर 8 भिलाई, नेहरु नगर भिलाई रवि उत्पल की चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी संबधित हल्का पटवारी के माध्म से जानकार मांगी गई है।
वर्जन

पत्र मिला है
एसीबी से पत्र आया हुआ है। महादेव प्रमोटर सौरभ, रवि उत्पल, शुभम सोनी के संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है। जानकारी जुटाई जा रही है।मिलने के बाद एसीबी को जानकारी उपलब्ध कराया जाएगा।

पंचराम सलामें
तहसीलदार दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *