गोविन्दा चौहान । धरमजयगढ़ के मिरिगुडा के पास मंगलवार करीब 8 बजे बाइक चालक नोहरसाय एक्का निवासी काटाडाड गाड़ी क्रमांक CG 13 AT 4745 ने 1 पैदल चल रहें व्यक्ति को टक्कर मार दी हैं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पैदल चल रहें धनाराम कांत उम्र 65 वर्ष ग्राम मिरिगुडा की मौत हो गई है। वही बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आस पास के लोगों ने बताया की मृतक पैदल दूकान सामान लेने जा रहा था तभी बाइक चालक ने ठोकर मार दी।घटना की खबर मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच सभी को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आई है। जहां घायल का इलाज किया जा रहा और मृतक के परिवारजनों का इंतजार किया जा रहा। वही पुलिस घटना का कारण पता करने में जुट गई है, आपको बता दे कि रविवार को भी इसी मार्ग पर आगे खम्हार के पास बाइक चालक की टक्कर से एक पंचायत सचिव की मौत हो गई थी ।।

