गोविन्दा चौहान । भिलाई। ज्वेलर्स को फर्जी आधार कार्ड दिखा कर लेन देन कर ठगने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा 318(4), 336(3), 337, 339 के तहत जुर्म दर्ज किया है। एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि ज्वेलर्स के संचालक सुभाष संचेती ने 18 जुलाई को शिकायत किया था कि शाम को एक महिला रीमा देवी ज्वेलरी शॉप पहुची थी। महिला ने सोने की अंगूठी और चुड़ी खरीदने के लिए आई थी। अपने साथ बंथेल सोना (कुछ सोना बाकि अन्य सस्ती धातु) लेकर आई। शॉप में जिसे 2 लाख 18 हजार रूपये में बेचकर 2 लाख 15 हजार में अन्य जेवरात लेकर फरार हो गई। संचालक ने बाद में महिला के सोने को चेक करने पर नकली निकला था। शिकायत के बाद पुलिस ने महिला की खोजबीन तेज कर दी। इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सुमीत ज्वेलर्स दुर्ग में महिला मिली जिसे देख संदिग्ध किस्म की दिख रही थी। पूछताछ में पुलिस को संतोष जनक जवाब नहीं दिया। महिला को पुलिस तुरंत थाने लेकर आई और पूछताछ करना शुरु कर दिया। महिला सीसी कैमरे के फुटेज से मिल रहा था। रीमा देवी से पूछताछ में बताया कि कुसुम और उसके पति सुरेन्द्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। महिला से ज्वेलर्स का बिल, एक फर्जी आधार कार्ड स्वयं के नाम का, नगदी रकम 3 हजार रूपये जब्त किया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
