आदिवासी बाहुल्य गांवों में गंदा पानी पीने के कारण 7 लोगों की हुई मौत,लोग हो रहे डायरिया के शिकार

गोविन्दा चौहान। कबीरधाम जिले में डायरिया का प्रकोप लगातार फैल रहा है. बैगा बाहुल्य क्षेत्र ग्राम झलमला के आश्रित गांव सरेंडा में दो महिलाओं की फिर मौत हो गई है, जिसमें एक महिला गर्भवती थी. बता दें कि डायरिया से जिले में अब तक एक माह के भीतर 7 लोगों की जान जा चुकी है. इसके बाद भी पीएचई विभाग की घोर लापरवाही खुलकर सामने आई है. सरेंडा के एक मोहल्ले में टंकी को बिना साफ किए ही कीड़ा युक्त, मिट्टी, काई युक्त पानी पहुंचा रहे हैं.जिले में गंदा पानी पीने और मौसमी बीमारी के चलते गांव में डायरिया फैल रही है. एक माह के भीतर कोयलारी, गोपाल भावना, दैहानडीह सोनवाही गांवों में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. कांग्रेसी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि बैगा बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है, सिर्फ प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है और गंभीर मरीजों को कवर्धा या रायपुर रेफर कर रहे है. वहां भी इलाज के आभाव में मरीजों को जान गवानी पड़ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *