विस्तार
गोविंदा चौहान
भिलाई: जल्दी पैसा कमाने की चाह मे आजकल युवा पीढ़ी किसी भी हद तक जाने को तैयार है।चाहे वो रास्ता गलत ही क्यों ना हो यही लालच युवाओ को गलत रास्ते की तरफ ले जा रहा है। बता दे की भिलाई दुर्ग मे सट्टा माफियों ने पुरे शहर की फिजा ख़राब कर रखी है। पुरे शहर मे आजकल सट्टे मे ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर युवाओ को गुमराह कर कुछ सट्टा माफियों द्वारा अपने फायदे के इनका भविष्य अंधकार मे डाल रहे है। बता दे की भिलाई दुर्ग मे बहुत तेज़ी से नटराज सट्टा और DP Boss के ना से एक सट्टा एप्प का कारोबार संचालित हो रहा है जिसमे तीन दोस्तों ने मिलकर इसकी नीव रखी थी आज तीनो ने इस काले कारोबार से करोड़ो की कमाई कर ली है। जिसमे एक साहू नाम का सटोरिया भी शामिल है इस स्तटोरिये ने चंदखुरी मे अपने काले कारोबार की मोटी कमाई को इन्वेस्ट कर 5 करोड़ की लागत से अपने लिए आलीशान बंगला बना रहा है। जो शहर मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दे की हाउसिंग बोर्ड के जर्जर मकान मे रहने वाला एक साधारण सा LIC एजेंट साहू आज करोड़ो की सम्पति का मालिक है। जिसकी काली कमाई पर अभी तक प्रशासन की नजर नहीं जा सकी है। साहू ने अपने सट्टा के काले कारोबार के कमाई से कैलास नगर हाउसिंग बोर्ड तथा भिलाई के कई पॉस इलाकों मे बड़े बड़े बंगले खरीद कर दो नंबर के पैसे को एक नंबर मे कन्वर्ट कर दिया है। जिसकी उच्चस्तर पर जाँच होनी चाहिए ताकि पता चल सके की एक साधारण से LIC एजेंट के पास 3 सालों मे इतनी प्रॉपर्टी और पैसा कहा से आया। जिससे उसने इतनी प्रॉपर्टी और करोड़ो रूपय के साथ कई लग़जरी गाड़ियों का मालिक बन बैठा है। वही इस सट्टे के कारोबार मे साहू के साथ कैलास नगर निवासी राव और घासीदास नगर निवासी सिंह का भी बड़ा रोल है राव ने अपने साथी साहू के ही तर्ज पर काले कारोबार का काला पैसा जमीन की खरीदारी मे लगा रखा है। ये तीनो सट्टे कारोबारी आज करोड़ो की दास्तान लिख चुके है। जिसमे राव नाम का स्टोरिया अवैध सट्टे के साथ साथ युवाओ मे नसे का भी जहर घोल कर उन्हें चरस और स्मैक के नसे के तरफ आकर्षित कर रहा है। बता दे की भिलाई मे दुर्ग मे स्मैक जैसे खतरनाक नशे के कारोबार को राव द्वारा चलाया जा रहा है।