भिलाई मे स्वच्छता अभियान की सुवर उड़ा रहे धज्जिया,पढ़िए पूरी ख़बर…..

विस्तार

गोविंदा चौहान
भिलाई:नगर व घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री स्वयं सार्वजनिक मंच से लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। स्वच्छता को लेकर लोगों में समझ बढ़ी हैं और जागरूकता आई हैं, लेकिन अभी भी समस्याएं बरकरार हैं।

शहर की वार्ड 14 चंद्र नगर कॉलोनी मे सुअरों की बढ़ती संख्या से परेशान हैं। कॉलोनी में ज्यादातर समय सुअर यहां वहां घूमते रहते हैं, जिसके गंदगी का आलम पसरा है। स्थानीय लोग नगर निगम वैशाली नगर के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर नगर निगम वैशाली नगर के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। सुअरों को लेकर निगम प्रशासन द्वारा कोई कारगर योजना शुरू नहीं की गई है। चंद्रनगर में रहने वाले रेलवे कर्मी त्रिगुणा मिश्रा ने बताया कि इस कॉलोनी में सुअरों के आतंक से पुरे चंद्रनगर के निवासी परेशान है। वार्ड में गंदगी का आलम ऐसा है की हर जगह खुले मे सुवरों का झुण्ड हर गली मुहल्ले मे घूमते मिल जायेगा।कॉलोनी में सुअरों की संख्या बढ़ती जा रही है।साफ-सफाई व नगर को स्वच्छ रखने प्रशासन द्वारा अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर नगर में घूम रहे आवारा सूअरों का झुंड साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान को ग्रहण लगा रहा हैं। जिससे रहवासियों को हो रही परेशानी से मुक्ति दिलवाने की आवश्यकता है।

अन्य स्थानीय नागरिक बताते हैं कि यह समस्या इस हद तक पहुंच चुकी है कि लोगों का यहां रहना दूभर हो गया है। कॉलोनी में गंदगी की हालत यह है कि नालियां चोक पड़ी हुई हैं व पानी की निकासी नहीं है। गंदगी के कारण कॉलोनी में मच्छरों की भरमार है और इससे कॉलोनीवासियों को बीमारी का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। मलेरिया व अन्य घातक बीमारियां कॉलोनीवासियों को अपने चंगुल में ले सकती हैं। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

बता दे की कुछ समय पहले निगम ने सुवरों को पकड़ने का एक टेंडर दिया था लेकिन कुछ माह ही चलने के बाद इसे बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को सुवरों के आतंक से अब बचना मुश्किल होता जा रहा है। और लोगों का स्वास्थ्य भगवान भरोसे चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक कोहका पुरानी बस्ती मंगल बाजार के पास धनराज नाम के व्यक्ति द्वारा सुवरों का पालन जा रहा है।यही से सुवरों का झुण्ड निकल कर चंद्रनगर और आस पास के वार्डों मे पहुंच रहे है जिस पर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है।

वही इस पूरे मामले पर ज़ब वैशाली नगर जोन आयुक्त येशा लहरे से ज़ब बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले पर कहा की मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। आप लोगों से इसकी सूचना मुझे प्राप्त हुई जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।

अभिषेक मिश्रा वार्ड पार्षद 14 चन्द्रनगर: वार्ड वासियों नेअभीतक मुझसे सुवरों के वार्ड मे घूमने की कोई शिकायत नहीं की है।खबरों के माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है। जल्द ही इसपर जोन आयुक्त से चर्चा कर मामले का निवारण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *