इलाज के दौरान युवक की मौत से नाराज परिजन और सैकड़ो की संख्या मे पहुंचे लोगों ने रविवार की देर रात BM शाह हॉस्पिटल को घेरा,कहा बिल बनाने के चक्कर मे मृत युवक को भर्ती कर हॉस्पिटल बढ़ाता रहा बिल

भिलाई: देर रात बीएम शाह हॉस्पिटल मे बवाल हो गया। बता दे की हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ निवासी 22 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद गुसाए परिजनों ने हॉस्पिटल मे जमकर बवाल किया जिसके बाद मौके पर पहुंची 3 थानो की पुलिस ने मामले को समझा बुझा कर शांत कराया इस दौरान देर रात तक हॉस्पिटल मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुपेला स्थित बीएम शाह हॉस्पिटल मे 21 दिनों से 32 एकड़ निवासी 22 वर्षीय युवक का इलाज चल रहा था। युवक की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद गुसाए परिजनों और उनके साथ हॉस्पिटल पहुंचे सैकड़ो की संख्या मे पहुंचे लोगों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर बिल बनाने के लिए मरे हुए युवक को भर्ती कर इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। बवाल को शांत कराने मौके पर सुपेला, छावनी और वैशाली नगर थाने को बुलाया गया।

परिजनों ने बताया की 1अगस्त की सुबह पावर हॉउस के पास अज्ञात वाहन ने रवि साहू पिता राजेंद्र साहू को टक्कर मार दी। हादसे मे रवि के सर मे गंभीर चोटे आई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे बीएम शाह हॉस्पिटल मे भर्ती कराया था। परिजनों ने हॉस्पिटल पर आरोप लगाते हुए कहा की 21 दिन बीत जाने के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन दूसरे हॉस्पिटल रेफर करने का दबाव बनाया तो डॉक्टरों ने रविवार की रात 9 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया की रवि की मौत पहले ही हो चुकी थी लेकिन हॉस्पिटल का बिल बढ़ाने डॉक्टरों ने उसे भर्ती किये रखा। अब शव देने के नाम पर 4 लाख रुपए का बिल भरने की बात कही जा रही है। वही मृतक के पिता राजेंद्र साहू ने बताया की उन्होंने रायपुर एम्स मे रेफर करने की बात हॉस्पिटल के डॉक्टरों से की तो उन्होंने वहा जो इलाज होगा वही इलाज यहां भी किया जा रहा है। डॉक्टरों द्वारा रवि को एम्स रेफर नहीं किया गया।

वही हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया की मरीज की मौत रविबार की रात 8:51 पर हुई है। प्रबंधन ने बताया की रवि को गंभीर अवस्था मे हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था उसकी हालत काफी ख़राब थी। डॉक्टर अरविंदो राय ने उसके ब्रेन का ऑपरेशन किया वह कोमा मे था। परिजनों को दो दिन पहले ही बता दिया गया था की मरीज की हालत काफी गंभीर है। परिजनों द्वारा हॉस्पिटल पर गलत आरोप लगा कर हंगामा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *