गोविंदा चौहान भिलाई: गुरुवार दोपहर हुए सड़क हादसे के बाद देर रात भी जमकर हंगामा हुआ। 9वीं क्लास की छात्रा की मौत के बाद कुम्हारी क्षेत्र में दुर्ग-रायपुर हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पहले तो लोगों को जेल भेजने की धमकी देकर जाम खुलवाया। जब लोग घर लौट गए तो फोर्स उरला गांव पहुंच गई। वहां घर के बाहर जो मिला उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस ने पूर्व सैनिक से लेकर पार्षद तक को नहीं छोड़ा। बता दे की जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार दोपहर 12 बजे फ्लाई ओवर बना रही कंपनी की कंक्रीट मिक्सर मशीन ने छात्रा खुशी साहू को कुचल दिया था। खुशी घर से अपने स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकली थी। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। लोग 40 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर वह नहीं माने।करीब 9 घंटे तक पुलिस प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का मान मनौवल करती रही लेकिन ग्रामीण हटने को तैयार नहीं थे जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लगा रहा।
पुलिस वालों ने ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
इसके बाद रात करीब 8.30 बजे पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की वीडियो ग्राफी कराने का आदेश दिया और सभी के खिलाफ FIR के निर्देश दिए। इससे ग्रामीण डर गए और धीरे-धीरे कर वहां से जाने लगे। इसके बाद जाम खुल गया। ग्रामीण भी गांव लौट गए। आरोप है कि इसके बाद अफसर गांव में फोर्स लेकर पहुंच गए। इस दौरान जो भी घर से बाहर मिला, उसे दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह से लाठियों से मारा पीटा गया।
पुलिस ने भद्दी भद्दी गालियां देकर जमकर पीटा
उरला गांव निवासी पूर्व सैनिक रोमनाथ वर्मा का कहना है कि वह खाना खाकर रात में अपने घर के पास खड़े थे।अचानक 300 से अधिक पुलिसकर्मी पहुंचे। कुछ पुलिस वाले उनके पास आए और उन्हें लाठी से मारना शुरू कर दिया। रोमनाथ ने उन्हें अपना परिचय भी दिया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस वालों ने उनसे भद्दी भद्दी गाली-गलौज करते हुए 30-40 लाठियां मारी। इसी दौरान एक पुलिस के जवान का बैच उनके घर मे गिर गया जो किसी हरीश राव इंगहरे बैच नंबर 1582 का है। पुलिसिया मारपीट मे उन्हें गंभीर चोट आई है। उन्होंने भूतपूर्व सैनिक संगठन से इस लड़ाई में साथ देने की मांग की है। पुलिस ने यहां के पार्षद ईश्वर साहू को भी पीटा है। वहीं पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष गिरवर साहू के साथ भी जमकर मारपीट की गई इस घटना में उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट आई हैं।गिरवर साहू ने बताया की पुलिस द्वारा बर्बरता पूरक गांव के लोगों को निशाना बनाया गया है उन्हें आगे बताया की पुलिस द्वारा गांव की लड़कियों महिलाओ और बुजुर्गो तक को भद्दी भद्दी गालिया दी गई और उन्हे भी पीटा गया लेकिन गांव के लोग डरे हुए है। कोई भी अपने ऊपर हुए इस पुलिसिया अत्याचार पर ख़ुल कर नहीं बोलना चाहता। और बोले भी तो कैसे ज़ब दुर्ग पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी मे ये सारा खेल किया गया। बता दे की गिरवर साहू ने ख़बरें छत्तीसगढ़ की टीम को आगे की व्यथा बताते हुए कहा की पुलिस की ऐसी बर्बरता उन्होंने आज तक दुर्ग जिले मे नहीं देखा पुलिस द्वारा जानवरो की तरह ग्रामीणों को लात घुसो से जमीन पर पटक पटक कर मारा गया है। जिससे ग्रामीण बहुत ज्यादा भयभीत है। सरकार को इस घटना की जांच करा ऐसे पुलिस पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की आवश्कता है।

वही ज़ब इस पूरे मामले पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्ल्व से इस सम्बन्ध मे जानकारी लेने के लिए हमारे नवादुनिया न्यूज़ के सवादाता गोविंदा चौहान द्वारा लगातार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
