
दुर्ग/भिलाई: छावनी थाना क्षेत्र मे घटित चर्चित रंजीत हत्याकांड के मामले मे परिजनों ने बुधवार को एक प्रेसकॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन से रंजीत पुल्लर हत्याकांड मे शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।बता दे की 18 जून को रंजीत की हत्या की गई थी जिसमे शामिल बीजेपी के लोकेश पाण्डेय सहित 8 आरोपियों को पुलिस ने अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन परिजनों क आरोप है की रंजीत हत्याकांड मे 18 से 20 लोग शामिल थे लेकिन पुलिस ने सिर्फ 8 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है।परिजनों ने कहा की सीसीटीवी फुटेज मे सभी शेष आरोपियों के चेहरे साफ साफ नजर आ रहे है, घटना बीतने के 39 दिन बाद भी शेष आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी और वो आज़ाद घूम रहे है। जिससे परिजनों को जान का खतरा बना हुआ है।
पुलिस प्रशासन से परिजनों की प्रमुख मांगे
1•रंजीत की हत्या क्यू की गईं? इसका कारण स्पष्ट हो।
2•रंजीत हत्याकांड की वीडियो जेल मे भेजीं गईं? किसको और क्यों भेजीं गई।
3•क्या रंजीत की हत्या की योजना जेल मे बनी थी? पुलिस इसपर जांच करें, और इसका ख़ुलासा होना चाहिए।
4•क्या देवा उर्फ़ बछड़ा भी इस हत्याकांड मे शामिल था।अगर शामिल था?तो अबतक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।
5•देवा उर्फ़ बछड़ा के साथ भी मारपीट की बात पता चली? फिर मारने वालो पर अपराध क्यों नहीं दर्ज किया गया?
6• सीसीटीवी वीडियो मे रंजीत का एक और दोस्त टीपू उर्फ़ गुरदीप इशारा करता हुआ दिख रहा है, उसके बाद लोकेश पांडेय अपनी दो गाड़ियों मे साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा है। गुरदीप अभी फरार है।
परिजनों ने हत्याकांड की निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से जांच करने की मांग करते हुए कहा की आरोपी राजनीतिक पकड़ रखते है। रसूखदार है।मामले की निष्पक्ष और गंभीरता पूर्वक जांच की जाये, और सभी शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये।
