दुर्ग भिलाई, धमधा ब्लॉक मे मुरूम खनन का अवैध कारोबार जमकर फल- फूल रहा है इसकी जानकारी विभागीय अफसरों को होने के बाद भी कार्यवाही हाथ में हाथ धरे बैठे हैं धमधा ब्लॉक बिरेभाट ग्राम पंचायत जहां सुबह 4 बजे से मुरूम खनन शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलते रहता है खनिज माफियाओं द्वारा तालाबों को बेतरतीब ढंग से खोदकर बर्बाद किया जा रहा है पंचायतों की सांठगांठ के चलते पंचायत के रजिस्टर में प्रस्ताव बनाकर बिना खनिज विभाग की अनुमति लिए धड़ल्ले से मुरूम निकाला जा रहा है बिरेभाट ग्राम पंचायत में चैन माउंटेन और हाईवा के माध्यम से मुरूम अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है।
अब तक कई गांवों के तालाबों, खेतों में 7 से 10 फीट तक गहरा गड्ढा बन चुका है जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है। pसंबंधित विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है बिरेभाट ग्राम पंचायत के सूख चुके तालाबों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का सिलसिला लंबेu समय से चल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफियाओं द्वारा तालाब को बेतरतीब ढंग से खोदकर मुरूम निकाला जा रहा है जिससे चलते गड्ढे में मवेशियों व ग्रामीणों के गिरकर चोटिल होने की संभावना बनी हुई है।