भिलाई: आईपीएल क्रिकेट से सुर्खियों में आए महादेव आईडी पैनल के सरगना और बड़े प्यादे की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने सौरभ चंद्राकर, राज गुप्ता, रवि उप्पल के खिलाफ जुर्म दर्ज करने के माह भर बीतने के बाद भी पुलिस इन तक नहीं पहुंच सकी आईपीएल सट्टा के दौरान महादेव आईडी को उक्त लोगों ने लाखों रुपए में पैनल को बेचकर दुर्ग जिले के युवकों के भविष्य से खिलवाड़ किया। बता दे की दुर्ग पुलिस ने अप्रैल-मई में बड़ा अभियान चलाकर महादेव से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की थी लेकिन महादेव आईडी के मुख्य सरगना समेत तीन लोगों को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। जबकि सौरभ, राज, रवि तीनो बेखौफ होकर घूम रहे है,इन तीनो पर अपराध कायम होने के बाद भी पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकी इससे उनका हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में पैनल बेचने वाला राज गुप्ता भिलाई-दुर्ग पहुंचकर बेखौख घूम रहा था। लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण राज गोवा फरार हो गया है। बताया जा रहा है की भाजयुमो नेता लोकेश भी महादेव पैनल से जुड़ा था? रंजीत सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार हुए भाजयुमो नेता लोकेश पाण्डेय पर भी महादेव पैनल से जुड़ने का आरोप लगा हुआ है। महादेव के दो नंबर के सारे रुपए को एक नंबर करने का जिम्मा इसी के पास होने की खबर है। इसके अलावा लोकेश पाण्डेय के दर्जन भर युवक इस पैनल से जुड़कर काम करते है। कई बार रुपए वसूली के लिए भी इन्हीं युवकों को लोकेश भेजा करता था। पुलिस को इसकी जानकारी होने के बाद इसे जांच में लिया गया है।बता दे की अगर महादेव आईडी मे अच्छे से जांच हो तो शहर के कई बड़े नाम महादेव आईडी मे सामने आएंगे जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।