स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए स्कूली बसों का किया गया निरीक्षण

दुर्ग: डॉ अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर स्कूली छात्र छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए रविवार को यातायात पुलिस दुर्ग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड भिलाई में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 16 स्कूलों के छात्र छात्राओं में परिवहन करने वाले 125 बसों का जांच किया गया है साथ ही पूर्व में किये गये स्कूल बस के चेकिग में पाई गई खामियां के 11 स्कूलो में से 58 स्कूल बसो की जांच की गई। वाहन की जांच शिविर का उददेश्य छात्र छात्राओं का सुरक्षित परिवहन से है। जांच शिविर के दौरान सर्व प्रथम वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसो के दस्तावेजो की जांच की गई जांच के दौरान वाहन का रजिस्टेशन, परमिट, फिटनेश, बीमा, पीयूसी, रोड टैक्स, वाहन चालक का लायसेंस चेक कर वाहन चालको का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। इसके बाद वाहनो का मैकनिकल फिटनेश जांच किया गया जिसके अंतर्गत हेड लाईट, ब्रेक लाईट, पार्किग लाईट, इन्डिकेटर लाईट, बैक लाईट, मीटर, स्टेरिंग की स्थिति, टायर की स्थिति, क्लच, ऐक्सीलेटर, सीट की स्थिति, हॉर्न की स्थिति, वॉयपर एवं वाहन में आगे पीछे रिफ्लेक्टर लगा है कि नहीं चेक किया गया। चेंकिग के क्रम में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप जैसे वाहन में पीजीएस, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गर्वनर, प्रेर्शर हार्न, आपालकालीन खिडकी, स्कूल का नाम, टेलीफोन नंबर, चालक का मोबाईल नंबर, फर्स्ट बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है की नहीं चेक किया।

जांच के दौरान परिवहन विभाग द्वारा  01 निजी वाहन जो स्कूल बस मे उपयोग में किया जा रहा था उसे परमिट शर्ताे के उल्लंधन के कारण वाहन को जप्त कर थाना भिलाई नगर में रखा गया है। इसी प्रकार 46 बसों में छोटी खामियां पाई गई जिसे पूर्ण कर आगामी  दिनो में चेक कराने हेतु निर्देशित किया गया। 



पुनः बी.एम.शाह हॉस्पिटल रामनगर सुपेला भिलाई* के सहयोग से डॉ जय तिवारी (मेडिकल डॉयरेक्टर), डॉ राहूल सिंह (मेडिकल सुप्रीटेंडट), डॉ. अरूण मिश्रा (डायरेक्टर ऑपरेशन), एस.व्ही राहूुल,(एडमिनिट्रेटर), अमरजीत सिंह(ऑपरेशन मैनेजर) के निर्देश पर डॉ राहूल मिश्रा (जनरल फिजिशन), हीना वर्मा, मपीष सूर्यवंशी (स्टाफ नर्स), करण निर्मलकर, उषा त्रृषि, सूर्यकांत पटेल, स्टाफ के द्वारा वाहन चालको एवं परिचालको का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया  जिसमें 11 वाहन चालको को नेत्र के संबंध में परामर्श दिया गया एवं 15 वाहन चालको को बीपी एवं शुगर संबंधी परामर्श दिया गया। बीएम शाह हास्पिटल द्वारा इन संबंधित चालको एवं परिचालको को उपचार हेतु आगामी 02 दिवस तक ओपीडी शुल्क छुट दिया गया है। 

उक्त वाहन परीक्षण के दौरान गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात), अनुभव शर्मा, (आरटीओ दुर्ग), निरीक्षक बोधीराम धिरही, निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया, (यातायात पुलिस दुर्ग), उप निरीक्षक ओमकांत मिश्रा, परिवहन, सउनि. हुकूम सिंह, सउनि. रमेश दुबे, सउनि. महेश मिश्रा, सउनि. शिवचरण साहू, सउनि चंद्रिका मारकण्डेय, (यातायात पुलिस दुर्ग), सउनि. माधम साहू, एमटीओ दुर्ग, सउनि. नारायण तिवारी, सउनि. बाबूलाल, एमटीओ प्रथम वाहिनी छ.स. बल भिलाई, एवं यातायात पुलिस दुर्ग तथा परिवहन विभाग दुर्ग के स्टाफ के द्वारा संपादित किया गया।

     आगामी दिनो में पुनः सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड भिलाई में स्कूल बस जॉच शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें ऐसे संस्था जहां छोटे वाहन के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं का परिवहन किया जाता है वे सम्मलित होगें और साथ ही जिन बसों में खामियां पाई गई है उन खामियो पूर्ण कर चेक कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *