महादेव बुक: पुलिस जांच में बार-बार जिस बड़े स्टोरिये का नाम सामने आया,उसके अतीत की कहानी तलाश रही पुलिस,जल्द हो सकता है बड़ा ख़ुलासा

भिलाई: आईपीएल के साथ ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चरम पहुंच गया है। महादेव एप से जुड़े बड़े सटोरी और खाईवालों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने उनसे जुड़े लोगों के खातों की निगरानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने यश बैंक में फर्जी खाते खुलवाने वाले एक प्यादे तक पहुंची है। इसके अलावा दूसरी निजी बैंक में अनधिकृत खातेधारकों की तलाश की जा रही है। जिनके खाते में एकाएक लाखों की रकम जमा हो रही है। पुलिस की ये सारी कवायद दुबई में बैठे बड़े खाईवाल सतीश और इनके बीच कनेक्शन बिठाने को लेकर की जा रही है।
महादेव बुक एप और रेड्डी के बीच के कनेक्शन को भी स्थापित किया जाता है। ताकि जो कहानी अभी तक केवल चर्चाओं में है। उसे धरातल उतारा जा सके। महादेव के लोकल कनेक्शनों में अभी तक जिन-जिन लोगों का नाम आ चुका है। उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस सबूत मिलने लगे हैं। साथ ही यश बैंक में जो फर्जी खाते खोलने और फिर उनका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टे के पैसे ट्रांजेक्शन में किया जाने के खुलासे के बाद यश बैंक के ही करीब आधा दर्जन बैंक कर्मियों की पहचान हो चुकी है। मामले में जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होने की संभावना है।

दुबई मे बैठे स्टोरिये की भिलाई मे किससे दोस्ती थी और कौन दुश्मन खंगाल रही पुलिस
इसके अलावा जिस दुबई मे बैठे भिलाई के बड़े स्टोरिये का बार-बार नाम पुलिस के माध्यम से मीडिया में सामने आ रहा है। उसका भिलाई से नाता और यहां उसके बैकग्राउंड से जुड़े एक-एक लोग पर पुलिस निगाह रखना शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसी सटोरिये के जूस दुकान संचालक से दुबई तक पहुंचने की कहानी जो अब तक सामने आई है। उसमें काफी झोल सामने आए हैं। जिले में रहने के दौरान कभी पुलिस की गिरफ्त न आना भी बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इसके चलते उसके इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *