गोविंदा चौहान : भिलाई:-नगर निगम के अधिकारियों ने करीब 3 करोड़ रुपए खर्च करके राशन दुकान के लिए 18 भवनों का निर्माण करा दिया। लेकिन चार साल बीतने के बाद भी उन भवनों में राशन दुकानें नहीं खुल सकी है। इसके उलट एक भवन में पुलिस का कब्जा हो चुका है, वहां थाना संचालित किया जा रहा है।
दरअसल, वैशाली नगर क्षेत्र में भी एक पीडीएस भवन का निर्माण कराया था। जिस एजेंसी को काम दिया गया। उसने भवन का निर्माण कर निगम को हैंडओवर कर दी। लेकिन वहां राशन दुकान खोलने की जगह अधिकारियों ने पुलिस विभाग का थाना खुलवा दिया। वर्तमान में उस भवन में वैशाली नगर थाना का कार्यालय संचालित किया जा रहा है। इसी तरह जवाहर नगर में भी दुकान पर एक जनप्रतिनिधि ने समाज के लोगों का भवन खोलने की आड़ में कब्जा करने की कोशिश की। इसी तरह धीरे-धीरे दुकानों पर कब्जा होता दिख रहा है।
निगम ने ठेकेदारों के भुगतान पर लगाई ब्रेक तो उन्होंने दुकानें नहीं की हैंडओवर
भिलाई निगम ने ठेकेदारों को काम देकर दुकानों का निर्माण तो करा लिया लेकिन उनकी भुगतान चार बाद भी नहीं किया है। इसके चलते ठेकेदारों ने भी दुकानें निगम को हैंडओवर नहीं की है। स्थिति ऐसी है कि जो अधिकारियों के चहेते ठेकेदार थे। उनका पेमेंट पूरा कर दिया गया। बाकी ठेकेदार अभी भी निगम में अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
सरकारी पैसे को खपाने के लिए पहले से मौजूद दुकान के बाजू बना दिए भवन
पीडीएस दुकान निर्माण में सरकारी पैसे की भी जमकर बर्बादी की गई। लोगों को घर से नजदीक राशन मिल जाए। इसके लिए दुकानों के लिए नए भवन तैयार किए गए। लेकिन छावनी एरिया में उदय स्कूल के पीछे पहले से दुकान मौजूद थी। इसके बाद भी दो दुकानों को अधिकारियों को एक ही जगह शिफ्ट कर दिया।
