
भिलाई: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने सुपेला स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी है कि भिलाई के वार्ड 9 की भाजपा उमीदवार रानी देवी केसरवानी के पक्ष में निर्दलीय उम्मीदवार शांति वर्मा जिनका चुनाव चिन्ह दो पत्ती है उन्होंने भाजपा को समर्थन देते हुए चुनाव मैदान से खुद को प्रत्याशी के रूप से हटा लिया है। निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा की विधित सदस्यता लेकर अपने सभी समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी रानी देवी केसरवानी के पक्ष में प्रचार करने की मंशा जाहिर की है। भाजपा ने शांति वर्मा का स्वागत करते हुए उनके इस निर्णय पर वरिष्ठ नेताओं ने हर्ष जाहिर किया है।पत्रकारवार्ता में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, वैशाली नगर विधायक विद्यारत्न भसीन,भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र साहू मौजूद थे।
