
दुर्ग । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिन्थेटिक हिरोईन (चिट्टा) की बिक्री और सेवन में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना छावनी क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठधाम दशहरा मैदान के पास, कैम्प-2 भिलाई में दो युवक चिट्टा बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना छावनी पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 5.600 ग्राम चिट्टा एवं 2 नग मोबाइल फोन बरामद किए गए। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 1 लाख 12 हजार रुपये बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21(ख), 27(ए) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस द्वारा चिट्टा प्राप्ति के स्रोत, पेडलर एवं कोरियर नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
1 उत्तम सिंह उर्फ बॉबी, उम्र 28 वर्ष, निवासी कैम्प-2 भिलाई
2 मोहित सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी कैम्प-1 भिलाई खुर्सीपार
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।