सुपेला पुलिस की बड़ी सफलता: स्मृति नगर नकबजनी और नेहरू नगर चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार




दुर्ग । थाना सुपेला एवं एसीसीयू टीम जिला दुर्ग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मृति नगर में नकबजनी तथा नेहरू नगर में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया गया है। दोनों मामलों में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


दिनांक 07.08.2025 को स्मृति नगर निवासी अभिषेक बोरकर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनके पड़ोसी रामदत्त शर्मा के मकान का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा है। मकान मालिक घटना के समय उज्जैन दर्शन के लिए गए हुए थे। जांच में पाया गया कि घर के ग्रिल दरवाजे व मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी, चांदी की मूर्ति एवं ड्रायफ्रूट कुल लगभग 7,500 रुपये की चोरी की गई थी। इस संबंध में अपराध क्रमांक 932/2025 धारा 331(4), 305(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।


इसी रात नेहरू नगर निवासी सुनील कांकेर के घर का ताला तोड़कर नकदी एवं सोने के जेवर चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 940/2025 धारा 331(4), 305(2), 3(5) बीएनएस कायम किया गया था।
मामले की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसीसीयू टीम, थाना सुपेला एवं स्मृति नगर चौकी प्रभारी की संयुक्त कार्रवाई में संदेही रविन्द्र पाल गौतम उर्फ राहुल निवासी संभल (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी राम भरोसे उर्फ अनिल के साथ मिलकर दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि चोरी की गई नकदी आपस में बांट ली गई थी, जबकि चांदी की मूर्ति और सोने की अंगूठी को संभल (उत्तर प्रदेश) स्थित एक ज्वेलर्स को बेच दिया गया था। प्राप्त राशि खर्च कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 04.01.2026 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का फरार आरोपी राम भरोसे उर्फ अनिल की तलाश जारी है।


गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
1 रविन्द्र पाल गौतम उर्फ राहुल सागर, पिता स्व. रतन लाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम अकबरपुर चितेरी, थाना बनियाठेर, जिला संभल (उत्तर प्रदेश)


इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक राजेश तिवारी एवं एसीसीयू टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *